Last Updated: Friday, December 23, 2011, 15:31
वाशिंगटन : क्रिसमस से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उस समय बड़ी राजनीतिक सफलता हाथ लगी जब कर्मचारियों के वेतन पर कर रियायतों को दो माह बढ़ाने के प्रस्ताव पर रिपब्लिकन सांसदों ने हामी भरी।
सांसदों के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनने का स्वागत करते हुए ओबामा ने कहा, ‘यह अमेरिकियों की जीत है।’ एक लिखित बयान में ओबामा ने कहा, ‘छुट्टियों से पहले यह अच्छी खबर है। यह हमारे परिवार को मजबूत करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए अच्छा है।’ प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोएनर ने घोषणा की कि वह डेमोकेट्र और व्हाइट हाउस की मांग को पारित करने को तैयार हैं। बोएनर की इस घोषणा के तत्काल बाद ओबामा का यह बयान आया है।
बोएनर ने कहा कि सीनेटर हैरी रीड और मेरे बीच वेतन भुगतान कर राहत को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिनिधि सभा और सीनेट को कहेंगे कि वे इस प्रस्ताव को क्रिसमस से पहले सर्वसम्मति से पारित करें।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 21:01