Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 18:29

कराकस : वेनेजुएला की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में शनिवार जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। यह देश के तेल उद्योग में भीषणतम दुर्घटना है।
आस-पास में मौजूद लोगों द्वारा इंटरनेट पर डाले गए वीडियो में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक एमवे रिफाइनरी में आगे की लपटें उठती हुई देखी गईं।
फाल्कन प्रांत की गर्वनर स्टेला ल्यूगो ने सरकारी टेलीविजन पर बताया कि घटना में मरने वालों में 10 साल का एक लड़का भी शामिल है जबकि कम से कम 53 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों ने पश्चिमी वेनेजुएला के पैरागुआना प्रायद्वीप स्थित रिफाइनरी में आग की लपटों पर काबू कर लिया। वहां भारी मात्रा में धुआं का गुबार उठ रहा था।
सरकारी संवाद समिति वेनेजुएलन न्यूज एजेंसी के अनुसार ल्यूगो ने कहा, जिन इलाकों को खाली कराया जाना था उन्हें खाली करा लिया गया है।
उन्होंने कहा, हालात नियंत्रण में है। निश्चित तौर पर अब भी आग की लपटें काफी उपर उठ रही हैं लेकिन विशेषज्ञों ने मुझसे कहा कि अन्य विस्फोट का कोई खतरा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 18:28