वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव 14 अप्रैल को--Venezuela to hold Presidential election on April 14

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव 14 अप्रैल को

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव 14 अप्रैल कोमास्को : वेनेजुएला में राष्टपति ह्यूगो शावेज के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए 14 अप्रैल को चुनाव होंगे। वेनेजुएला की निर्वाचन परिषद ने एक विशेष बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को उप राष्ट्रपति निकोलस मडूरो ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने परिषद को चुनाव की तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए थे।

शावेज (58) का बीते सप्ताह मंगलवार को निधन हो गया था। वह पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने वेनेजुएला में 14 साल तक शासन किया। दिसंबर में अपने आखिरी ऑपरेशन के लिए क्यूबा जाते वक्त शावेज ने मडूरो को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था।

वेनेजुएला के विपक्ष ने हालांकि पूर्व में मडूरो को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने का यह कहते हुए विरोध किया था कि संविधान के मुताबिक, यह जिम्मेदारी नेशनल असेम्बली के स्पीकर को ही दी जानी चाहिए। लेकिन वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मडूरो के शपथ-ग्रहण को वैध ठहराया।

मडूरो ने शावेज के राजकीय अंतिम संस्कार के बाद कार्यवाहक वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति पद के लिए 14 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मडूरो सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जनमत संग्रहों में मडूरो को जीतते हुए बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 12:56

comments powered by Disqus