वेनेजुएला में शावेज के लिए लोगों ने की दुआ

वेनेजुएला में शावेज के लिए लोगों ने की दुआ

वेनेजुएला में शावेज के लिए लोगों ने की दुआ काराकस : वेनेजुएला में लोगों ने अपने बीमार राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, लोगों ने काराकस में `पवित्र अग्नि` जलाकर शावेज के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। लोग इसके इर्द-गिर्द नृत्य कर रहे थे और शावेज के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने यह पवित्र अग्नि इसलिए जलाई, ताकि `बुरी ताकतों` को एकत्र कर उन्हें भष्म किया जा सके और वहां की राख नदी में प्रवाहित की जा सके।

गौरतबल है कि 58 वर्षीय शावेज कैंसर से जूझ रहे हैं। उपचार के दौरान पिछले दो साल में उनका चार बार ऑपरेशन हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 14:17

comments powered by Disqus