Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 12:29
काराकस : वेनेजुएला ने राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के निधन के बाद अमेरिका के दो राजनयिकों को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया है। साथ ही लोगों से शांति एवं एकजुटता बनाए रखने की अपील की है।
पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे 58 वर्षीय शावेज का मंगलवार को काराकस के डॉक्टर कार्लोस अरवेलो सैन्य अस्पातल में निधन हो गया। उप राष्ट्रपति निकोलस मडूरो ने आंखों में आंसू लिए भर्राए गले से राष्ट्रीय टेलीविजन एवं रेडियो पर इसकी घोषणा की। शावेज की मौत को देश के लिए `ऐतिहासिक क्षति` करार देते हुए मडूरो ने वेनेजुएला के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
इस बीच, सरकार ने मंगलवार को अमेरिका के दो राजनयिकों को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया। इससे पहले मडूरो ने अमेरिका की ओर संकेत करते हुए कहा था कि वेनेजुएला के ऐतिहासिक शत्रुओं ने शावेज के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैज्ञानिक आयोग जल्द ही इसकी पुष्टि कर देगा कि शावेज को कैंसर दुश्मनों की देन थी, जिससे वह पिछले करीब दो साल से जूझ रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 12:29