Last Updated: Friday, January 13, 2012, 04:44
तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी का कहना है कि बुधवार को बम विस्फोट में हुई ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के पीछे अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है।
अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में खमैनी ने कहा, ‘इस कायरता भरे कृत्य के पीछे उन लोगें का हाथ है जिनमें इस अपराध की जिम्मेदारी लेने की हिम्मत ही नहीं है। इसके पीछे उनका हाथ है जो सीआईए और मोसाद के सहयोग से साजिश रचते हैं और उसे अंजाम देते हैं।’ बुधवार को ईरान के एक मुख्य परमाणु यूरेनियम संवर्धन संयंत्र के उप निदेशक मुस्तफा अहमदी रोशन की बम विस्फोट से हत्या कर दी गई थी।
खमेनी ने कहा, ‘ईरान का विवादस्पद परमाणु कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करता। हम आगे भी प्रण और उर्जा के साथ इस रास्ते पर बढ़ते रहेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 10:14