वैध है मालदीव की नई सरकार: अमेरिका - Zee News हिंदी

वैध है मालदीव की नई सरकार: अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह मालदीव की नई सरकार को वैध मानता है। इसके साथ ही अमेरिका ने मालदीव में जारी राजनीतक अशांति के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलेंड से जब एक नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछा गया कि क्या अमेरिका नई सरकार को वैध मानता है, तो उन्होंने कहा, हां, हम ऐसा मानते हैं।

 

नूलेंड ने कहा कि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक, जोकि दक्षिण एशियाई मामलों के प्रभारी हैं, ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से गुरुवार सुबह फोन पर बात की। उन्होंने नशीद को भरोसा दिलाया कि अमेरिका मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है, और साथ ही उन्होंने सरकार से कहा कि नशीद की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जानी चाहिए।

 

नूलेंड के अनुसार, ब्लेक ने मालदीव के मौजूदा हालात का संवाद के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आह्वान किया। ब्लेक शनिवार को मालदीव पहुंचने वाले हैं।

 

नूलेंड ने कहा कि ब्लेक अपने मालदीव प्रवास के दौरान नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद, पूर्व राष्ट्रपति नशीद और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।

 

नशीद ने रातभर हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद पिछले मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उसके बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने नए राष्ट्रपति का पदभार सम्भाला।

 

नशीद के समर्थकों द्वारा बुधवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद एक आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को नशीद और साथ ही पूर्व रक्षा मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 11:16

comments powered by Disqus