वॉलस्ट्रीट विरोधी दर्जनों प्रदर्शनकारी काबू - Zee News हिंदी

वॉलस्ट्रीट विरोधी दर्जनों प्रदर्शनकारी काबू

वाशिंगटन : वाशिंगटन में पुलिस ने वालस्ट्रीट विरोधी करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों को रात भर में लकड़ी की एक मचान बनाने और आठ घंटे तक गतिरोध पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पैदल और कई घुड़सवार अधिकारी व्हाइट हाउस के पास मैकफर्सन चौक और उन जगहों पर जहां पिछले सितंबर से प्रदर्शन जारी हैं, तैनात हैं।

 

बिना छत के करीब आठ मीटर ऊंचे मचान के पास दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य को नियंत्रित करने के लिए एक बख्तरबंद कार में अमेरिकी पार्क पुलिस को तैनात किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बीस से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह आंकड़ा 24 है।

 

एक प्रदर्शनकारी एंजेलिका गेटवुड ने कहा कि इसे ‘सर्दी से बचने के लिए आपातकालीन आश्रय के रूप में’ बनाया गया है। वाशिंगटन में गुलाबी ठंड पड़ना शुरु हो गई है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 13:46

comments powered by Disqus