Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 09:02

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस का कहना है कि सीआईए को ओसामा बिन लादेन से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाला डॉक्टर शकील अफरीदी पाकिस्तान के विरुद्ध नहीं बल्कि अलकायदा के खिलाफ काम कर रहा था और उसे सजा नहीं दी जानी चाहिए थी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने प्रेस वार्ता में बताया, ‘जिसने भी ओसामा बिन लादेन के खात्मे के लिए सहयोग किया वह अल कायदा के खिलाफ काम कर रहा था न कि पाकिस्तान के खिलाफ।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपना रुख साफ कर लिया है कि डॉ. अफरीदी को सजा नहीं देनी चाहिए और इस संबंध में हम पाकिस्तान सरकार के साथ विमर्श कर रहे हैं।’ विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने भी कार्ने के सुर में सुर मिलाए।
उन्होंने कहा, ‘डॉ. अफरीदी के संबंध में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले हफ्ते ही साफ कर दिया था कि हम क्या सोचते हैं। न ही उन्हें कैद किया जाना चाहिए और न ही आरोपित किया जाना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 09:02