Last Updated: Friday, November 16, 2012, 10:23

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति चुनाव में पराजित हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के उस दावे को खारिज कर दिया है कि बराक ओबामा ने उपहार के भरोसे जीतने में कामयाब रहे।
ओबामा के प्रवक्ता जे कर्नी ने कहा कि अमेरिका के लोगों और चुनाव के बारे में रोमनी ने जो कहा है, वह पिछले सप्ताह हुए सच से बिल्कुल जुदा है। चुनाव में ओबामा को निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के 332 मत और रोमनी को 206 मत मिले थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 08:21