Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 04:07
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के पास के एक इलाके में शनिवार को गोलियों की आवाज सुनाई दी । इसके बाद पुलिस को क्षेत्र में एक लावारिस कार से एक एके-47 बरामद हुई है। हालांकि संदिग्ध अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी कैलिफोर्निया में हैं, जहां से उन्हें एपीईसी की बैठक में भाग लेने के लिए हवाई जाना है। यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि व्हाइट हाउस की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।
यूएस पार्क पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट डेविड शोलोसर ने बताया, ‘हमें रात लगभग साढ़े नौ बजे 16वीं स्ट्रीट और कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के पास गोलियों की आवाज सुनाई दी।
यह क्षेत्र व्हाइट हाउस और वाशिंगटन मॉन्यूमेंट के बीच स्थित है ।’ पुलिस गोलियों के निशानों की तलाश कर रही है । अधिकारी के मुताबिक, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि गोलियां वास्तव में चलीं थीं।
शोलोसर ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। संदिग्ध को 23वीं स्ट्रीट और रूजवेल्ट ब्रिज के बीच भागते हुए देखा गया, जो व्हाइट हाउस से कुछ दूर है।
शोलोसर के मुताबिक एक लावारिस कार से ‘एक राइफल बरामद हुई’ है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह राइफल एके-47 थी।
शोलोसर से पूछा गया कि क्या अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इस मामले से जुड़ा अब तक कोई भी नहीं मिला है।’
यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एडविन डोनावा ने बताया, ‘एक एके-47 बरामद हुई है ।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीक्रेट सर्विस ने इस बात से भी इंकार कर दिया कि व्हाइट हाउस की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा हुआ है।
प्रवक्ता ने इसे कोई आतंकवदी हमला बताने से इंकार करते हुए कहा, ‘यह व्हाइट हाउस के बाहर की घटना है। इसलिए सुरक्षा में चूक होने का सवाल ही नहीं है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 18:05