शम्सी एयरबेस पर पाक सेना का नियंत्रण - Zee News हिंदी

शम्सी एयरबेस पर पाक सेना का नियंत्रण




स्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शम्सी एयरबेस से अमेरिका के चले जाने के बाद पाक सेना ने रविवार को उसपर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 26 नवंबर को नाटो हमलों में कम से कम 24 पाक सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका से कहा था कि वह 15 दिन के भीतर एयरबेस को खाली कर दे। अमेरिका पिछले लंबे समय से इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान की सीमाओं पर ड्रोन हमले करने के लिए करता था।

 

‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ ने कहा कि अमेरिकी कर्मचारियों और उपकरणों को लेकर उनका अंतिम वितान भी बलुचिस्तान स्थित शम्सी एयरबेस से चला गया है और अब वह पूर्ण रूप से खाली है।

 

उसने कहा, एयरबेस पर (पाक) सेना ने नियंत्रण कर लिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मीडिया से बताया कि अमेरिका ने दिए गए वक्त में ही एयरबेस खाली कर दिया है। वह अब पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण में है।
एक टीवी चैनल के मुताबिक एयरबेस पर से अमेरिकी झंडे को उतार लिया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने एयरबेस से सभी रेडार और संवेदनशील उपकरण हटा लिए हैं।

 

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर साजो-सामान और कम से कम पांच ड्रोन अफगानिस्तान ले जाया गया है। शम्सी एयरबेस में कम से कम 70 अमेरिकी थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने वर्ष 1992 में इस एयरबेस को लीज पर लिया था। अमीरात ने ही 9-11 के हमले के बाद अमेरिका को इसे इस्तेमाल करने की छूट दी थी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 20:51

comments powered by Disqus