शरीफ के साथ सहयोग करने पर इमरान खान सहमत ---imran Khan agrees to cooperate with rival Nawaz Sharif in Pakistan

शरीफ के साथ सहयोग करने पर इमरान खान सहमत

शरीफ के साथ सहयोग करने पर इमरान खान सहमत लाहौर : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने गंभीर राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ के साथ आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने में पूरे सहयोग का वादा किया है।

इमरान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमारे बीच गंभीर राजनीतिक मतभेद हैं,, लेकिन हमने फैसला किया है कि आतंकवाद सहित देश की सभी समस्याओं का मिलकर निदान करेंगे।’’ बीते 11 मई को हुए चुनाव में शरीफ की पीएमएल-एन ने जीत हासिल की है। शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

शरीफ ने बीती रात अस्पताल जाकर इमरान की सेहत के बारे में जानकारी हासिल की थी। चुनाव प्रचार के दौरान गिरने के कारण इमरान घायल हो गए थे। इमरान ने कहा, ‘‘मैं सभी लोगों की ओर से कहता हूं कि हमें अब आगे बढ़ना है। नवाज शरीफ मुझसे मिलने आए थे।’’

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 21:53

comments powered by Disqus