'शांतिवार्ता कराने वालों की हो जाती है हत्या' - Zee News हिंदी

'शांतिवार्ता कराने वालों की हो जाती है हत्या'




इस्लामाबाद : अफगानिस्तानी राष्ट्रपति हामिद करजई ने आतंकवादियों से संबंध रखने वाले एक शीर्ष पाकिस्तानी मौलवी से कहा है कि उनकी सरकार से बातचीत की इच्छा जताने वाले महत्वपूर्ण अफगान तालिबान नेताओं की या तो हत्या कर दी जाती है या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।

 

जमीयत उलेमा ए इस्लाम एस के प्रमुख मौलाना समिउल हक ने शनिवार को करजई से मुलाकात के बाद कहा, राष्ट्रपति हामिद करजई ने मुझे बताया कि कुछ शक्तियां उन महत्वपूर्ण अफगान (तालिबान) व्यक्तियों की हत्या कर देती हैं या उन्हें गिरफ्तार कर लेती हैं जब भी उन्हें हमसे (करजई सरकार) बातचीत का मौका मिलता हैं।

 

हक ने कहा, अफगानिस्तानी राष्ट्रपति इसके साथ ही पाकिस्तान में कुछ महत्वपूर्ण तालिबान नेताओं की गिरफ्तारी और हत्या का उल्लेख किया। हक ने कहा कि जब भी उन्हें बातचीत का कोई मौका मिलता है तालिबान व्यक्तियों को परदे से हटा दिया जाता है। हक ने कहा, राष्ट्रपति करजई ने मुझे बताया कि आधिकारिक वार्ता के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं के रुख में सकारात्मक परिवर्तन महूसस किया है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 21:56

comments powered by Disqus