'शांति बहाली के लिए काम करे भारत-पाक' - Zee News हिंदी

'शांति बहाली के लिए काम करे भारत-पाक'

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के 1998 में हुए परमाणु परीक्षणों में अहम भूमिका अदा करने वाले एक पाकिस्तानी रक्षा वैज्ञानिक ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को नफरत भूलकर शांतिपूर्ण सह-आस्तित्व के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।

 

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को विकसित करने वाली टीम के अहम सदस्य समर मुबारकमंद ने कहा, हम पड़ोसियों का न तो चुनाव कर सकते हैं और न ही उन्हें बदल सकते हैं।

 

लाहौर में गवर्नंमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के संघ द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही। इस समारोह में भारत के 15 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने भी हिस्सा लिया।

 

उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान को नफरत दफन कर शांतिपूर्ण सह-आस्तित्व के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 18:26

comments powered by Disqus