शांति वार्ता की बात सही: पाक तालिबान - Zee News हिंदी

शांति वार्ता की बात सही: पाक तालिबान

पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान के एक स्वयंभू कमांडर ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार के साथ शांति वार्ता चल रही है और इसमें सही ढंग से प्रगति भी हो रही है। इस मामले पर पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

 

तालिबान के स्वयंभू कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद ने एक बयान जारी कर बातचीत की पुष्टि की है। पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने आतंकवादियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया था। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोहम्मद तालिबान के संपूर्ण नेटवर्क की ओर से बयान दिया है अथवा नहीं।

 

पाकिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच किसी भी तरह की वार्ता का अमेरिका की ओर से समर्थन करना मुश्किल है क्योंकि वह पाकिस्तानी तालिबान को आतंकवादी संगठन मानता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 22:51

comments powered by Disqus