Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 04:04
कराक: क्यूबा में कैंसर का ऑपरेशन कराकर हाल में लौटे वेनेजुएला के बीमार राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि वह जल्द ही अपना रेडियो थेरैपी उपचार शुरू कराएंगे ।
वामपंथी राष्ट्रपति ने मिराफ्लोर्स पैलेस में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘अब आगामी दिनों में मुझे रेडियो थेरैपी उपचार शुरू करना है । यह कैंसर शावेज का अंत नहीं कर सकता ।’’ उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि उनका यह उपचार वेनेजुएला में होगा या मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश क्यूबा में ।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसलिए मैं यहां हूं अधिक शक्ति तथा जीने की इच्छा के साथ वापस हुआ हूं ।’ शावेज कह चुके हैं कि वह फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए मैदान में उतरेंगे लेकिन लोगों यहां तक कि उनके समर्थकों के मन में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर आशंका पैदा हो रही है ।
गत 26 फरवरी को हवाना में उनका कैंसर का ऑपरेशन हुआ था । इसमें उनके श्रोणि क्षेत्र से कैंसरयुक्त ट्यूमर हटाया गया । जून 2011 में भी उनके शरीर के इसी स्थान से ट्यूमर निकाला गया था ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 09:34