Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 11:44

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक, अहमदीनेजाद ने अपनी सरकार के साथ हुई बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह शावेज के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वेनेजुएला जा सकते हैं।
उन्होंने शावेज को ईरान का अजीज दोस्त, लैटिन अमेरिका के क्रांतिकारी व बहादुर सिपाहियों का प्रतीक और गैर-साम्राज्यवादी नेता के रूप में याद किया।
शावेज पिछले करीब एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। उनका मंगलवार को 58 वर्ष की उम्र में काराकास के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 14 वर्षो तक वेनेजुएला के राष्ट्रपति रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 11:44