Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 17:31
हवाना (क्यूबा) : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के निधन पर विश्व में मिलीजुली प्रतिक्रिया जतायी गई। कुछ ने उनके निधन को दुखद क्षति बताया तो कुछ ने इसे वेनेजुएला के लिए उनके लंबे साये से निकलने का एक मौका करार दिया। शावेज को कुछ लोग अमेरिका विरोधी उनके बयानों और तेल की कीमत में कटौती के लिए नायक के रूप में देखते थे जबकि अन्य उन्हें धौंस जमाने वाला मानते थे।
शावेज के एक नजदीकी एवं सबसे निष्ठावान सहयोगी बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालिस ने नम आंखों से घोषणा की कि ‘‘शावेज अब पहले से कहीं अधिक सचेतन हो गए हैं।’’ क्यूबा में राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की सरकार ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया। सरकार की ओर से सरकारी टेलीविजन चैनल पर जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हमारी सरकार को शावेज के निधन की सूचना पाकर अत्यंत दुख हुआ है। क्यूबा के लोग उन्हें अपने सबसे उत्कृष्ट बेटों में से एक मानते थे।’’
शावेज और उनके वामपंथी सहयोगियों के बारे में एक फिल्म का निर्माण करने वाले फिल्म निर्माता ओलिवर स्टोन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं वेनेजुएला के लोगों के साथ ही इस महान नेता के निधन से दुखी हूं। शावेज इतिहास में हमेशा ही अमर रहेंगे जिनसे प्रभावशाली वर्ग के लोग घृणा करते थे।’’ उनकी एक अन्य सहयोगी अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीस ने देश में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की। क्रिस्टीना अपने पड़ोसी देश उरुग्वे के राष्ट्रपति जोस मुजिका ने शावेज के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए वेनेजुएला जाने की तैयारी कर रही हैं।
वेनेजुएला द्वारा तेल की कीमतों में कटौती से व्यापक रूप से लाभान्वित होने वाले निकारगुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की पत्नी एवं उनकी प्रवक्ता रोसारियो मुरिल्लो ने कहा कि शावेज ‘‘उन दिवंगतों में से एक हैं जो कभी नहीं मरते।’’ संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत विताली ने शावेज के निधन को शोकपूर्ण घटना करार दिया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने एक बयान जारी करके कहा कि शावेज को ‘‘लातिन अमेरिकी सरकारों की स्वायत्तता और स्वतंत्रता के लिए उनके साहसी अभिकथन के लिए याद किया जाएगा’’ ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग ने वेनेजुएला और शावेज के परिवार को शोक संवेदनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि शावेज ने 14 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान ‘‘देश पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।’’ कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भी वेनेजुएला के लोगों से अपनी संवेदना जतायी और कहा कि उन्हें आशा है कि शावेज के निधन से एक बेहतर भविष्य आएगा।
एक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा कि शावेज का प्रभाव बहुत स्थायी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक क्रांतिकारी खो दिया है लेकिन लाखों लोग उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे।’’ तेल के बदले वेनेजुएला को अरबों डालर का रिण मुहैया कराने वाले चीन में नेताओं ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन इंटरनेट पर शावेज की प्रशंसा की गई कि वह अमेरिका के खिलाफ खड़े हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:31