Last Updated: Friday, September 20, 2013, 14:06

शिकागो: अमेरिका के शिकागो स्थित एक पार्क में गुरुवार रात हुई गोलीबारी में कई लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी एमिना ग्रीर ने यह जानकारी दी।
ग्रीर ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात सवा 10 बजे हुई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि घटना में किसी के घायल होने की तात्कालिक सूचना नहीं है और न ही इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी की गई है।
दूसरी तरफ शिकागो ट्रिब्यून ब्लॉग में प्रसारित रिपोर्ट में बताया गया है कि एक पार्क के बास्केटबॉल कोर्ट में हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हुये हैं जिन्हें स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 14:06