शिकायतकर्ताओं की हड्डी तोड़ दूंगा: सिल्वा - Zee News हिंदी

शिकायतकर्ताओं की हड्डी तोड़ दूंगा: सिल्वा

कोलंबो : श्रीलंका के वरिष्ठ मंत्री ने हाल ही में समाप्त हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की बैठक में देश के खिलाफ प्रचार करने वाले तीन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हड्डियां तोड़ने की धमकी दी है। मंत्री ने यूएनएचआरसी द्वारा किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दिए जाने के बाद यह धमकी दी है।

 

जनसंपर्क मंत्री मेरविन सिल्वा ने सार्वजनिक तौर पर धमकी दी और कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिनिवा बैठक में झूठ बोला। ये सभी पत्रकार हैं। तीनों कार्यकर्ताओं और एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन का नाम लेते हुए सिल्वा ने कहा, ‘मैं उन पत्रकारों की हड्डी तोड़ दूंगा जिन्होंने विदेश जाकर देश के खिलाफ बयान दिए हैं।’

 

मंत्री अमेरिका समर्थित प्रस्ताव के पारित होने के विरोध में किरिबाथगोदा में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। सिल्वा ने दावा किया कि श्रीलंका में स्वतंत्र मीडिया की वकालत करने वाले पूर्व नेता को उन्होंने देश छोड़ने पर मजबूर किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 18:42

comments powered by Disqus