शिकायतों पर कम्पनी ने वापस मंगाए 6 लाख कंडोम

शिकायतों पर कम्पनी ने वापस मंगाए 6 लाख कंडोम

रियो डी जनेरियो : ब्राजील में कंडोम बनाने वाली कम्पनी ओल्ला ने गुणवत्ता में खराबी आने की सम्भावना को देखते हुए बाजार से 620000 कंडोम वापस मंगा लिए। कम्पनी को आशंका थी कि इन त्रुटिपूर्ण कंडोमों से सुरक्षा के साथ समझौता हो सकता है।

ब्राजील की सबसे बड़ी कंडोम निर्माता कम्पनियों में से एक ओल्ला ने कहा, एहतियात के तौर पर इन उत्पादों को वापस लेने का फैसला किया गया क्योंकि इनके त्रुटिपूर्ण होने की सम्भावना थी, जिसकी वजह से ये उत्पाद प्रयोग के लिए अनुपयुक्त हो सकते हैं।

कम्पनी ने यह कदम ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के बाद उठाया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 18:36

comments powered by Disqus