Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 20:49
टोक्यो : लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता शिन्जो अबे बुधवार को जापानी संसद के निचले सदन में देश के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अबे तत्काल अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे। वह 2006 से 2007 तक प्रधानमंत्री के पद पर रह चुके हैं।
480 सदस्यीय निचले सदन में पड़े 478 वैध मतों में से अबे को 328 वोट प्राप्त हुए। 16 दिसम्बर को हुए चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने वाली एलडीपी और इसके गठबंधन साझेदार की निचले सदन में कुल 325 सीटें हैं।
ऊपरी सदन में पहले चक्र के चुनाव में अबे 242 सदस्यीय सदन में आधा से अधिक वोट हासिल नहीं कर पाए। लेकिन इससे अबे को जापान का नया प्रधानमंत्री बनने में कोई बाधा नहीं आने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 20:49