शिविर में आग लगने से 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौत

शिविर में आग लगने से 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौत

शिविर में आग लगने से 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौतबैंकाक : थाईलैंड में एक शिविर में आग लगने से कम से कम 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

मे होंग सोन बान प्रांत के मे सुरिन शरणार्थी शिविर में आग लगने से पहले 30 लोगों के मरने की सूचना थी।

मे होंग सोन के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी पैसरन थानिविनित्चाकुल ने बताया कि जली हुई शिविरों में 32 और शव मिले हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस शिविर में करीब 3,300 म्यांमा शरणार्थी, विशेष तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय कारेन के लोग यहां रहते हैं।

आग भोजन पकाने के क्रम में लगी थी। जब तक आग पर काबू पाया जा सकता करीब 100 झोपड़ियां जल गई थीं।

मीडिया ने राष्ट्रीय खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 18:51

comments powered by Disqus