शेरी रहमान बनीं अमेरिका में पाक राजदूत - Zee News हिंदी

शेरी रहमान बनीं अमेरिका में पाक राजदूत



इस्लामाबाद : गोपनीय ज्ञापन (मेमोगेट) विवाद के कारण हुसैन हक्कानी के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तानी सरकार ने पूर्व सूचना मंत्री शेरी रहमान को अमेरिका में अपना नया राजदूत नामित कर दिया।

 

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के कार्यालय की ओर से बुधवार को वाशिंगटन में बतौर राजदूत 50 साल की शेरी के नाम का एलान किया गया। इससे कुछ देर पहले ही शेरी ने गिलानी से मुलाकात की थी।

 

सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शीर्ष नेतृत्व से मनमुटाव के बाद शेरी ने मार्च, 2009 में सूचना मंत्री का पद छोड़ दिया था। वह पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेनजीर भुट्टो के बेहद करीबी मानी जाती थीं। पीपीपी के अंदर अलग-थलग पड़ने के बाद बीते कुछ महीनों से शेरी पार्टी आलाकमान के साथ अपने रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही थीं। वह अपना एक गैर सरकारी संगठन ‘जिन्ना इंस्टीट्यूट’ चलाती हैं। इसके जरिए वह भारत और अफगानिस्तान के साथ रिश्तों सहित विदेश नीति से जुड़े कई मुद्दों पर अहम भूमिका निभाती रही हैं।

 

गोपनीय ज्ञापन विवाद के बाद हक्कानी ने राजदूत पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। उनसे प्रधानमंत्री गिलानी ने ऐसा करने के लिए कहा था। जानकारों का मानना है कि शेरी की नियुक्ति करके राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पीपीपी पाकिस्तान-अमेरिका रिश्तों पर फिर से अपना प्रभावा कायम करना चाहते हैं।
इससे पहले खबरें आ रही थीं कि विदेश सचिव सलमान बशीर अमेरिका की राजदूत बनने की होड़ में आगे चल रहे हैं। बशीर को सेना के करीबी माना जाता है।

 

पाकिस्तान के एक व्यापारी ने पूर्व मंत्री शेरी रहमान को अमेरिका में पाक राजदूत नियुक्त करने को बुद्धवार को अदालत में चुनौती दी। व्यापारी फहीम अख्तर गिल ने लाहौर हाईकोर्ट की मुलतान पीठ में दायर अपने आवेदन में दावा किया है कि रहमान एक टेलीविजन कार्यक्रम में कथित रूप से ईशनिंदा करने की दोषी हैं। अदालत गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई कर सकती है।

 

गिल ने दावा किया कि ईशनिंदा की आरोपी रहमान इस नियुक्ति की हकदार नहीं है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान के संघ और जनता के सम्मान और गर्व के खिलाफ है क्योंकि यह एक मुस्लिम देश है। सुन्नी तहरीक ने भी रहमान को अमेरिका का राजदूत बनाने का विरोध किया है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 22:20

comments powered by Disqus