Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 18:38
इस्लामाबाद : पूर्व विदेश सचिव रियाज खोखर को अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शैरी रहमान की जगह लेने के लिए चुन लिया गया है। मीडिया रिपोटरे में आज यह जानकारी दी गयी है।
पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार द्वारा अमेरिका में पाक की राजदूत नियुक्त की गयी रहमान ने 11 मई के आम चुनाव में पार्टी की हार के बाद कल इस्तीफा दे दिया था।
चीन, अमेरिका और भारत में पाकिस्तान के दूत रह चुके खोखर को रहमान की जगह लेने के लिए चुना गया है । द न्यूज ने यह जानकारी दी है।
पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद खोखर की नियुक्ति की घोषणा किए जाने की संभावना है। पत्रकार से नेता बनी रहमान पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।
रहमान को पीपीपी के मामलों में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपे जाने की संभावना है। वह इस्लामाबाद में अपने जिन्ना इंस्टीट्यूट में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की करीबी सहयोगी 52 वर्षीय शेरी को वर्ष 2011 में पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार ने राजदूत नियुक्त किया था।
अमेरिकी अभियान में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट की आशंकाओं को टालने के लिए अमेरिकी मदद मांगने संबंधी एक रहस्यमय पत्र पर पैदा हुए विवाद को लेकर शेरी के पूर्ववर्ती हुसैन हक्कानी को इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
पीपीपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी प्रमुख बेनजीर भुट्टो की पूर्व सहयोगी रहमान पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार में सूचना मंत्री भी रह चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 18:38