श्रीनगर हमला: पाक ने खारिज की भारत की दलील--Srinagar terror attack: Pak rejects India`s contention

श्रीनगर हमला: पाक ने खारिज की भारत की दलील

श्रीनगर हमला: पाक ने खारिज की भारत की दलील इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारत की उस दलील को खारिज कर दिया कि श्रीनगर में हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी थे। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। भारतीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया मिले सबूत इसी ओर इशारा करते हैं कि सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले आतंकवादी सीमा पार के थे। शायद उनका ताल्लुक पाकिस्तान से था।’’

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सिंह की दलील को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान भारतीय रक्षा मंत्री एके एंटनी की ओर से राज्यसभा में दिए उस बयान को भी खारिज करता है कि नियंत्रण रेखा पर आठ जनवरी को दो भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने के पीछे पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह के लोग शामिल थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से गैरजिम्मेदाराना बयान और बिना तथ्य की प्रतिक्रिया देने से दोनों देशो के बीच रिश्तों को सामान्य करने के लिए किए गए प्रयासों को धक्का पहुंच सकता है।’’ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है और इस तरह के हमलों की निंदा करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 23:24

comments powered by Disqus