Last Updated: Friday, May 31, 2013, 18:54
बीजिंग : चीन ने श्रीलंका के साथ अपने रिश्ते को मजबूती देते हुए उसे बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए 2.2 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है और श्रीलंका सेना को रक्षा तकनीक तथा सैनिकों को प्रशिक्षण देने पर भी सहमति जताई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और दोनों रक्षा मंत्रालयों के बीच आदान-प्रदान करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही दोनों देशों में रक्षा तकनीक, सैन्य प्रशिक्षण और कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी सहमति बनी है।
वह श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के हालिया चीन के दौरे से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। राजपक्षे ने अपनी यात्रा के दौरान बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के अलावा रक्षा क्षेत्र से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
होंग ने राजपक्षे के इस दौरे पर हुए समझौतों के विवरण को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। श्रीलंका के रक्षा मंत्री जी एल पीरिस ने कहा कि चीन ने विकास परियोजनाओं के लिए 2.2 अरब डॉलर के कर्ज की पेशकश की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 18:54