श्रीलंका के साथ साझेदारी को तैयार है अमेरिका: कैरी

श्रीलंका के साथ साझेदारी को तैयार है अमेरिका: कैरी

वाशिंगटन : श्रीलंकाई नागरिकों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि अमेरिका सुलह समझौते और जवाबदेही की दिशा में प्रगति कर रहे द्वीपीय राष्ट्र के साथ साझेदारी निभाने को तैयार है।

कैरी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा अमेरिकी जनता की ओर से , इस सफर में मैं श्रीलंकाई लोगों का हाथ थामने के लिए उत्सुक हूं। आप अपने देश को बांटने वाले संघर्ष की समाप्ति के चार वर्ष बाद सुलह समझौते और जवाबदेही की प्रक्रिया को लेकर काम कर रहे हैं।’’

कैरी ने इस मौके पर दुनियाभर में सिंहाला और तमिल नववर्ष मना रहे श्रीलंकाई लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘ नववर्ष सभी श्रीलंकाई लोगों के लिए शांति और मेलमिलाप की भावना से एकजुट होने का अवसर लेकर आया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 09:38

comments powered by Disqus