Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 16:58
कोलंबो: भारतीय सांसदों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय वार्ता के लिए चार दिवसीय दौरे पर यहां आया है।
भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि प्रतिनिधिमंडल का श्रीलंका के नार्दर्न प्रोविंस की राजधानी और तमिल बहुल शहर जाफना का दौरा करने का कार्यक्रम है।
उच्चायोग ने कहा कि कल रात पहुंचा प्रतिनिधिमंडल संसदीय परिसर पहुंचकर स्पीकर चमल राजपक्षे से मुलाकात करने के बाद इमारत का दौरा करेंगे।
फिक्की प्रायोजित यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जबकि तमिलनाडु में श्रीलंका विरोधी प्रदर्शन बढ़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के संदीप दीक्षित, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय, भाजपा के प्रकाश जावडेकर और अनुराग ठाकुर, बसपा के धनंजय सिंह शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:58