श्रीलंका में बौद्ध भिक्षु ने की आत्मदाह की कोशिश

श्रीलंका में बौद्ध भिक्षु ने की आत्मदाह की कोशिश

कोलंबो : श्रीलंका के कैंडी शहर में शुक्रवार को एक बौद्ध भिक्षु ने आत्मदाह की कोशिश की। मवेशियों की हत्या के विरोध में बौद्ध भिक्षु ने आत्मदाह की कोशिश की। चश्मदीदों ने बताया कि बौद्ध भिक्षु ने पहले अपने शरीर पर पेट्रोल डाला और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग से बुरी तरह झुलस जाने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस भिक्षु ने आत्मदाह की कोशिश की वह काफी समय से कैंडी में मवेशियों की हत्या के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करता रहा है। कैंडी में बौद्ध समुदाय के लोगों की अच्छी-खासी तादाद है। आत्मदाह की कोशिश की इस घटना से बौद्धों के बड़े उत्सव ‘वेसाक’ के जश्न में खलल पैदा हुई है। वेसाक पूरे देश में मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान मांस एवं शराब की बिक्री दो दिनों तक बंद रहती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 18:45

comments powered by Disqus