Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 13:30
वाशिंगटन: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के पेशेवर संजय अमीन अमेरिका के तीन राज्यों- न्यूयार्क, न्यू जर्सी तथा कनेक्टिकट- के भारतीय संगठनों के परिसंघ (एफआईए) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कुनुभाई चौहान का स्थान लिया है। अमीन के साथ एफआईए के अन्य पदाधिकारियों का भी निर्वाचन हुआ। उनका निर्वाचन सप्ताहांत में न्यू जर्सी के एडिसन स्थित टीवी एशिया ऑडिटोरियम में हुआ।
अमीन के साथ ही निर्वाचित अन्य सदस्यों में कार्यकारी उपाध्यक्ष सुधीर वैष्णव, उपाध्यक्ष आनंद पटेल, महासचिव श्रुजल पारीख, कोषाध्यक्ष अंकुर वैद्य तथा संयुक्त सचिव मंजेश बहल शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 13:30