संत स्वामी विवेकानंद की 150वीं वषर्गांठ संपन्न

संत स्वामी विवेकानंद की 150वीं वषर्गांठ संपन्न

शिकागो: पश्चिमी दुनिया को करीब 120 साल पहले हिंदूवाद के बारे में ज्ञान देने वाले संत स्वामी विवेकानंद की 150वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित समारोह यहां संपन्न हो गए ।

विश्व हिंदू परिषद आफ अमेरिका तथा अन्य भारतीय-अमेरिकी संगठनों द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘ वर्ल्ड विदाउट बार्डर्स 2013’ समारोह का आयोजन किया गया था।

विहिप ए शिकागो चैप्टर के अध्यक्ष शामकांत सेठ ने कहा, ‘ यह एक महान आयोजन था। अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद चाहती थी कि हिंदू समुदाय के लोग एक साझा उद्देश्य के लिए एकत्र हों ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 17:31

comments powered by Disqus