Last Updated: Friday, January 13, 2012, 06:24

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मंगलवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा करते हुए इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। इस ड्रोन हमले में चार लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बसित ने गुरुवार को कहा कि ड्रोन हमलों पर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट है और यह सामरिक लाभ से अधिक नुकसानदायक है।
बीते नवंबर में हुए नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका ने ड्रोन हमले रोक दिए थे। मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। मृतकों में तीन विदेशी नागरिक थे।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक बसित ने कहा कि ये हमले पाकिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन का सवाल उठाते हैं और इसे माफ नहीं किया जा सकता। पिछले साल 26 नवंबर को मोहमंद एजेंसी में हुए नाटो हमले के बाद नाराज पाकिस्तानी सरकार ने उसके देश से होकर जाने वाला नाटो आपूर्ति मार्ग बंद कर दिया था और अफगानिस्तान के भविष्य पर बॉन में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का बहिष्कार किया था।
साथ ही पाकिस्तान की ओर से अमेरिका को ड्रोन हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण शम्सी हवाई ठिकाने को खाली करने का निर्देश दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 13:54