संबंधों की समीक्षा करने का वक्त : खार - Zee News हिंदी

संबंधों की समीक्षा करने का वक्त : खार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्लामाबाद की संप्रभुता पर पूर्ण स्पष्टता की मांग करते हुए कहा है कि देश के लिए यह अपने संबंधों की समीक्षा करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के तहत ही अमेरिका को बलूचिस्तान प्रांत स्थित शम्सी सैन्य हवाई अड्डे को 15 दिन के भीतर खाली करने को कहा गया है।

 

हिना ने सीमाई चौकी पर नाटो बलों के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत को संप्रभुता का हनन और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया और कहा, ‘अब समय आ गया है, जब हमें अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए।’ कई खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जिस शम्सी अड्डे को संयुक्त अरब अमीरात को वर्ष 1992 में पट्टे पर दिया था, उसका इस्तेमाल सीआईए अपने ड्रोन विमानों को संचालित करने के लिए कर रहा है। हिना ने सरकारी पीटीवी से कहा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ युद्ध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सहयोग करता रहा है और उसने बड़ी कुर्बानियां दी है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सकारात्मक सहयोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए और इसे उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। हिना ने कहा, ‘हमें कोई दान या सहायता नहीं चाहिए, लेकिन हम इज्जत और सम्मान के साथ जीना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 15:46

comments powered by Disqus