संबंध मजबूत बनाएंगे भारत-सऊदी अरब - Zee News हिंदी

संबंध मजबूत बनाएंगे भारत-सऊदी अरब


रियाद : भारत और सऊदी अरब ने रक्षा मंत्री एके एंटनी के दो दिवसीय दौरे में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर मंथन किया। सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री शहजादा सलमान बिन अब्दुल अजीज ने मंगलवार को उपरक्षा मंत्री शहजादा खालिद बिन सुल्तान बिन अब्दुलअजीज के साथ एंटनी से मुलाकात की। किसी भारतीय रक्षा मंत्री का सऊदी अरब का यह पहला दौरा था। यह दौरा सोमवार को शुरू हुआ था।

 

एंटनी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा, सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सिंह और नौसेना के उपप्रमुख एडमिरल सतीश सोनी शामिल थे। द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न पहलुओं और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों की गहन समीक्षा की।

 

शहजादा सलमान बिन अब्दुलअजीज ने एक बयान में सऊदी अरब और भारत के बीच संबंधों को गहरा बताया। उन्होंने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के जनवरी 2006 में हुए भारत दौरे को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शाह के उस दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिला था और आपसी हित व घनिष्ठ संबंधों के दायरे में साझेदारी मजबूत हुई थी। शहजादा सलमान ने कहा कि शाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअजीज के दौरे में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए।

 

एंटनी ने कहा कि सऊदी अरब का उनका दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सऊदी अरब के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत सरकार की मंशा को भी रेखांकित किया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 14:10

comments powered by Disqus