`संसद हमला मामले में सूचना साझा करें भारत`

`संसद हमला मामले में सूचना साझा करें भारत`

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत से कहा कि 2001 में संसद पर हमला मामले और लश्कर ए तैयबा आतंकवादी समूह के बारे में अगर उसके पास कोई सूचना है तो वह साझा करे ताकि पाकिस्तान की अदालत में इस पर सुनवाई हो सके और कार्रवाई की जा सके ।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा कि हम बार-बार कहते रहे हैं कि चाहे अजमल कसाब हो या संसद पर हमले का मामला हो या लश्कर ए तैयबा की भूमिका के बारे में हो, अगर भारत के पास कोई ठोस सूचना है तो उन्हें इसे हमारे साथ साझा करना चाहिए ताकि इसे अदालत में पेश किया जा सके और अदालत इस पर निर्णय करे । खान भारत के आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें भारत ने आरोप लगाए कि 2001 में संसद पर हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों का हाथ था । उनसे मुंबई हमले के एकमात्र जिंदा आतंकवादी कसाब को फांसी देने के बारे में भी पूछा गया था ।

पाकिस्तान पहले भी कह चुका है कि मुंबई हमले का षड्यंत्र उसकी धरती पर रचा गया । मुंबई हमले में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोगों की सुनवाई में काफी विलंब हो रहा है ।

भारत ने अपने संसद पर हमले का आरोप पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद पर लगाया था । एक अन्य सवाल के जवाब में खान ने कहा कि वह इस बात से अवगत नहीं हैं कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन सौरभ कालिया और भारतीय सैनिकों के उत्पीड़न के बारे में याचिका दायर की जा रही है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 23:42

comments powered by Disqus