सईद ने पाक सरकार का अनुरोध ठुकराया - Zee News हिंदी

सईद ने पाक सरकार का अनुरोध ठुकराया



इस्लमाबाद : लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद ने सार्वजनिक तौर पर कम नजर आने और अपनी गतिविधियां सीमित करने के पाकिस्तान सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया है।

 

अमेरिका द्वारा उस पर एक करोड़ डालर का इनाम रखे जाने के मद्देनजर यह अनुरोध किया गया था। अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सईद के एक सहयोगी का नामोल्लेख किये बिना उसे हवाले से कहा कि सरकारी एजेंसियों ने सईद को फिलहाल सार्वजनिक रैलियों में भाग नहीं लेने की ‘सलाह’ दी थी।

 

पंजाब प्रांत की सरकार के प्रवक्ता और पीएमएल-एन नेता परवेज राशिद ने कहा कि उन्हें अधिकारियों की ओर से किये गये ऐसे किसी अनुरोध की जानकारी नहीं है। सईद के सहयोगी ने लेकिन दावा किया कि सरकार ने यह अनुरोध इस भय से किया कि जमात-उद-दावा के प्रमुख का सार्वजनिक तौर पर लगातार दिखायी देने से अमेरिका की ओर से प्रतिकूल प्रतिक्रिया मिल सकती है। उसने कहा कि सईद ऐसे किसी अनुरोध को नहीं मानेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 18:49

comments powered by Disqus