सईद समर्थकों ने जलाए अमरीकी झंडे - Zee News हिंदी

सईद समर्थकों ने जलाए अमरीकी झंडे

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्यों ने अपने नेता हाफिज सईद की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के विरोध में अमेरिकी झंडे जलाए और भारत के खिलाफ नारेबाजी की है।

 

जियो न्यूज द्वारा शनिवार को जारी रपट के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को सईद के प्रति सहानुभूति जाहिर करने के लिए कराची प्रेस क्लब के पास आयोजित किया गया। सईद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है। ज्ञात हो कि अमेरिका ने दो अप्रैल को सईद पर एक करोड़ डॉलर और हाफिज अब्दुल रहमान मक्की पर 20 लाख डॉलर इनाम की घोषणा की थी। ये इनाम ऐसी सूचना देने के लिए घोषित किए गए थे, जिससे दोनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके और उन्हें दोषी ठहराया जा सके। भारत, 2008 के मुम्बई हमले में भूमिका के लिए सईद को गिरफ्तार करने की लगातार मांग करता आ रहा है।

 

जेयूडी समर्थकों ने अमेरिका को इस्लाम का दुश्मन बताया और मनमाने तरीके से लोगों को आतंकवादी घोषित करने व उनपर इनाम घोषित करने के लिए उसकी अलोचना की। उन्होंने अमेरिका व भारत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमेरिका के झंडे जलाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 17:01

comments powered by Disqus