सउदी में शहजादा नामित हुए सलमान

सउदी में शहजादा नामित हुए सलमान


रियाद : सउदी शाह अब्दुल्ला ने अपने सौतेले भाई शहजादा सलमान को शहजादा नैयफ की मृत्यु के बाद सोमवार को गद्दी का उत्तराधिकारी नामित किया। अल अखबारिया चैनल ने बताया कि शाह अब्दुल्ला ने सलमान को शहजादा और उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया। साथ ही उन्हें रक्षा मंत्री के तौर पर भी बरकरार रखा।

वहीं, शहजादा अहमद बिन अब्दुल अजीज को गृह मंत्री नियुक्त किया गया। 76 वर्षीय सलमान सुल्तान की मृत्यु के बाद अक्तूबर में रक्षा मंत्री बने थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 00:55

comments powered by Disqus