Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 10:41

दुबई : हज करने सउदी अरब आए 19 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भारत से हज करने 61 847 भारतीय आ चुके हैं। उनमें से 19 की मौत हो गई है।
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार भारत से यहां अभी तक आए भारतीय हजयात्रियों में से 27487 मक्का में और 34345 मदीना में हैं। वाणिज्य दूतावास के एक बयान में कहा गया है कि अब तक 19 हजयात्रियों की मौत हो गई है। उनमें से 15 भारतीय हज समिति से और चार निजी टूर आपरेटारों के माध्यम से आए थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 16:11