Last Updated: Monday, January 28, 2013, 10:47
दुबई : सऊदी अरब में दो भारतीय नागरिकों को शराब के उत्पादन और बिक्री के आरोप में एक एक साल जेल और कोड़े से मारे जाने की सजा सुनाई गई है। वहां शराब पर सख्त प्रतिबंध है।
सऊदी अरब की एक अदालत ने शराब का अवैध उत्पादन करने का जुर्म कबूल करने वाले दोनों भारतीय नागरिकों को सजा खत्म करने के बाद वापस भारत भेज देने का आदेश सुनाया। सऊदी गजट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भारतीयों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्हें हर हफ्ते छह बार 50 कोड़े से मारे जाने और एक साल की जेल की सजा सुनाई गई। सजा के बाद उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।
खबर में बताया गया कि एक जासूस भेष बदलकर आरोपियों में से एक के पास शराब खरीदने गया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। बाद में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कहने पर पुलिस ने उसके सहयोगी को चार बैरल शराब के साथ पकड़ा। जेद्दा जिला अदालत में मामले की सुनवाई हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 10:47