Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 08:37

ओस्लो : नॉर्वे में 77 लोगों को गोलियों से भून डालने वाले एंडर्स ब्रीविक ने खुद को सुनाई गई सजा को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उसकी पूरी उम्र जेल में गुजर सकती है। ब्रीविक ने पछतावा जाहिर किया लेकिन इस बात पर कि उसने और लोगों को बम हमले से क्यों नहीं मार डाला। उसके इस बयान के बाद कानूनी प्रक्रिया का अंत हो गया है जिसने नार्वे को 13 महीनों तक खौफ में रखा।
मालूम हो कि ओस्लो की एक अदालत ने शुक्रवार को कट्टर दक्षिणपंथी एंडेर्स बेहरिंग ब्रीविक को 21 साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। यह सजा ब्रीविक को पिछले साल नॉर्वे में उन दो हमलों के जुर्म में मिली, जिनमें 77 लोगों की मौत हो गई थी। इन हमलों के जुर्म में ब्रीविक पर 10 सप्ताह तक मुकदमा चला था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 01:24