सजा के खिलाफ ‘डॉक्टर डेथ’ की अपील

सजा के खिलाफ ‘डॉक्टर डेथ’ की अपील

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में तीन मरीजों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल ने अपनी सजा के खिलाफ अपील की है। पटेल को यहां ‘डॉक्टर डेथ’ कहा जाता है। 62 साल के पटेल को जुलाई, 2010 में सात साल की सजा सुनाई गई थी।

ब्रिस्बेन के सुप्रीम कोर्ट ने उसे तीन मरीजों की हत्या करने का दोषी करार दिया है। भारतीय मूल के चिकित्सक को गेरी केम्स (77), जेम्स फिलिप्स (46) और मेरविन मॉरिस (75) नामक तीन मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। पटेल 2003-2005 में क्वींसलैंड के बुंडबर्ग अस्पताल में चिकित्सक था। इसी दौर में इन मरीजों की मौत हुई थी।

पटेल के वकील लियाम केली ने ब्रिस्बेन हाईकोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अपराध संहिता के गलत प्रावधानों के तहत गलत ढंग से मुकदमा चलाया गया। केली ने कहा, ‘पटेल को कानून के मुताबिक उचित कानूनी सुनवाई से उपेक्षित रखा गया।’ वकील ने कहा कि वह यह दलील रखेंगे कि पटेल को इस आधार पर दोषी करार दिया गया कि उसने सर्जरी का फैसला किया था और इसे अपराध माना गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 11:57

comments powered by Disqus