Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 12:08
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और नेता इमरान खान ने कहा है कि अगर उसकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ सत्ता में आएगी तो आतंकवादियों का जड़ से खात्मा हो जाएगा।
इमरान खान ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई आतंकवादी संगठन मौजूद नहीं रहेगा, हालांकि उन्होंने जमात-उद-दावा और इसके प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई के सदंर्भ में कोई वादा नहीं किया। इमरान ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि देश की यह राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान की सरजमीं से कोई आतंकवादी संगठन अपनी गतिविधियां संचालित नहीं करेगा।
एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में इमरान ने कहा, अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सत्ता में आती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान से कोई आतंकवादी संगठन गतिविधियां नहीं चलाए क्योंकि दुनिया बदल चुकी है। इन संगठनों का गठन अफगानिस्तान में जेहाद के वक्त हुआ था और उन्हें यहां बनाए रखने का तर्क अब पुराना हो चुका है। यह पूछे जाने पर कि वह सईद और जमात-उद-दावा की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे, खान ने ऐसा कोई वादा नहीं किया कि सत्ता में आने पर वह ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या का हवाला देते हुए इमरान ने कहा, मैं पाकिस्तान में रहता हूं। मौजूदा समय में पाकिस्तान दुनिया का सबसे बंटा हुआ देश है। एक गवर्नर की हत्या होती है और उसका हत्यारा नायक बन जाता है। इस देश में उस वक्त नायक बनने का कोई मतलब नहीं है जब यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान में जिंदगी बहुत सस्ती है। ऐसे में मुझे नीतिगत बयान देने दीजिए। हमारे सत्ता में आने पर पाकिस्तान में कोई आतंकवादी संगठन मौजूद नहीं रहेगा। इमरान ने कहा, अब वक्त आ गया है कि सभी आतंकवादी संगठनों को हटाने के साथ ही पूरे पाकिस्तान में लोगों को हथियार-विहीन किया जाए क्योंकि इससे पाकिस्तान में बड़ी समस्या पैदा हो रही है।
यह पूछे जाने पर कि भारत को लेकर उनकी पार्टी की नीति क्या होगी, इमरान ने कहा कि सत्ता में आने पर भारत के साथ परस्पर विश्वास के आधार पर नए रिश्ते की शुरुआत की जाएगी, जिसमें खुफिया एजेंसियों की कोई भूमिका नहीं होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 09:06