Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 17:21
बीजिंग : चीन ने प्रति यूनिट स्थापित क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु जनरेटर बनाया है।
सिचुआन प्रांत में सरकार संचालित डांगफांग इलेक्ट्रिकल मशीनरी कंपनी लि. ने दावा किया है कि 1750 मेगावाट की क्षमता वाला जनरेटर जल्द ही बिजली संयंत्र का अंग बन जायेगा।
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि कंपनी के सिचुआन प्रांत के डेयांग शहर में स्थित उत्पादन केन्द्र से इस जनरेट को दक्षिणी चीन के गुआंगदांग प्रांत के ताइशान परमाणु बिजली संयंत्र में भेजा जा रहा है।
डीएफईम परमाणु बिजली संयंत्र के लिए ऐसे दो जनरेटर मुहैया करायेगी। कंपनी ने अभी तक 14 परमाणु जनरेटर उत्पादित किये हैं जिनकी कुल स्थापित क्षमता 15790 मेगावाट है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 17:21