Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 15:19
लंदन : ब्रिटेन में 18 महीने की काली और सफेद कुतिया को यहां 8400 पाउंड (करीब सात लाख 30 हजार रुपये) में नीलाम किया गया जिससे यह दुनिया की सबसे कीमती कुतिया बन गई है।
उत्तरी यार्कशायर के स्कीप्टन में मार्कअप मिड्ज कुतिया के लिये लगी अंतिम बोली ने इससे पहले 13 महीने के डेवी फैन कुत्ते के लिये लगी 6300 पाउंड की बोली के रिकार्ड को तोड़ दिया। मिड्ज को 45 वर्षीय इड्डी थोरनली को बेचा गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कुतिया ने अपने तेजी और फुर्ती के लिये ख्याति बना ली हैं। इसके अलावा मिड्ज का मिजाज भी बहुत अच्छा है। इसे विश्व के एक पूर्व चैंपियन प्रजनक ने प्रशिक्षित किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:19