Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 14:10
वाशिंगटन : एक स्वतंत्र आयोग ने कहा है कि समलैंगिक व्यवहार को अपराध करार देने वाले कानून से जटिलताएं पैदा होती है और संसाधनों का नुकसान होता है जिससे दुनियाभर में एचआईवी-एड्स के प्रभावशाली उपचार में बाधा उत्पन्न होती है।
एचआईवी और कानून पर ग्लोबल कमीशन की रिपोर्ट में यौनकर्म को अपराध का दर्जा देने वाले कानून और युवाओं को यौन शिक्षा से रोकने संबंधी कानून जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी है।
आयोग के अध्यक्ष के फर्नांडो हेनरिक कारडोसो ने कहा कि कई देश अपने संसाधनों का बहुत सारा हिस्सा इस पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगामी पीढी को एचआईवी से बचाने की चुनौती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:10