समलैंगिक शादी की मान्यता को ओबामा ने की पहल | Gay marriage

समलैंगिक शादी की मान्यता को ओबामा ने की पहल

समलैंगिक शादी की मान्यता को ओबामा ने की पहलवाशिंगटन : बराक ओबामा प्रशासन ने समलैंगिक विवाह को वैध ठहराए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 1996 के उस कानून को निरस्त करने को कहा है जो एक पुरुष और एक महिला के बीच ही विवाह को मान्यता देता है।

यह अनुरोध शुक्रवार को अमेरिकी न्यायालय में दायर की गई एक याचिका में शामिल है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के नौ न्यायाधीश अगले महीने इस बारे में फैसला करेंगे कि संघीय ‘डिफेंस ऑफ मैरिज एक्ट’ की समीक्षा की जाए या नहीं। यह कानून समलैंगिकों के बीच विवाह पर प्रतिबंध लगाता है।

याचिका के मुताबिक यह कानून के समक्ष समान संरक्षण के मौलिक संवैधानिक गारंटी का उल्लंघन करता है जो अमेरिका संविधान द्वारा प्रदत्त है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 15:56

comments powered by Disqus