समुद्री डाकुओं ने 23 भारतीयों सहित तेल टैंकर को बनाया बंधक

समुद्री डाकुओं ने 23 भारतीयों सहित तेल टैंकर को बनाया बंधक

समुद्री डाकुओं ने 23 भारतीयों सहित तेल टैंकर को बनाया बंधकलागोस : गिनी की खाड़ी में नाइजीरिया के लागोस समुद्र तट पर समुद्री डाकुओं ने 23 भारतीय नाविकों समेत तेल टैंकर का अपहरण कर लिया। तेल टैंकर कम्पनी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दुबई स्थित पायनियर शिप मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलसी के प्रवक्ता पैट एडमसन के हवाले से बताया कि जहाज में गैसोलीन भरा था और नाविक दल के सभी सदस्य भारतीय थे। टैंकर बोनी बंदरगाह से अमेरिका जा रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि जहाज पर डाकुओं के चढ़ने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उन्हें बताया कि वे एक कमरे में बंद हैं और इसके बाद उनसे सम्पर्क टूट गया। यद्यपि घटना के समय को लेकर असमंजस है। समुद्री अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार रात को हुई जबकि कम्पनी का कहना है कि डाकुओं ने बुधवार तड़के अपहरण किया।

अंतरराष्ट्रीय नौवहन ब्यूरो (आईएमबी) ने आज यह बताया कि टैंकर ‘एमटी अबु धाबी स्टार’ खुले समुद्र की तरफ बढ़ रहा था तभी उसपर हमला हुआ। समुद्री डकैती सूचना केंद्र के प्रमुख नाएल चूंग ने बताया, ‘हमने नाइजीरियाई अधिकारियों को सूचित कर दिया है और वे कार्रवाई कर रहे हैं।’ ब्यूरो के अनुसार नाविकों ने अपनी जान को नुकसान पहुंचने के अंदेशा से खुद को एक सेफ रूम में बंद कर दिया है। शक है कि नाइजीरिया के नाइजर डेल्टा क्षेत्र के तेल चोर ने यह हमला किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 19:17

comments powered by Disqus